प्रश्न = क्या यह सच है कि भगवान की मर्जी के बिना कुछ भी नहीं होता है ?

0
11Кб

क्या हम झूठ ईश्वर की मर्जी से बोलते हैं ? चोरी ईश्वर की मर्जी से करते हैं ? आसुरी वृत्ति के लोग अपहरण, बलात्कार, मर्डर आदि सभी कुछ ईश्वर की मर्जी से ही करते हैं ?


यदि ऐसा है तो फिर ईश्वर ने वेदों में क्यों शिक्षा दी कि " सत्यं वद " सत्य बोलो ,"अक्षैर्मादीव्य" जुआं मत खेलो , " कस्य स्विद्धनं मा गृध " किसी के धन पर गिद्ध दृष्टि मत रखो " आदि आदि । यह कैसा न्यायकारी , दयालु ईश्वर हुआ जो पहले अपनी मर्जी से मनुष्य से पाप कर्म कराए , और फिर करने वाले को दण्ड भी दे । यह तो ऐसा ही आचरण हुआ जैसे कोई अध्यापक अपनी आदत से मजबूर होकर किसी विद्यार्थी से सिगरेट या शराब मंगवाए और फिर उसी लाने वाले विद्यार्थी को दण्डित भी करे ।

क्या इसे आप ठीक कहेंगे ? ईश्वर ऐसा अन्यायी नहीं हो सकता है कि जो पहले नियम बनाए और फिर स्वयं ही उन्हें तुड़वाए । और नियम तोड़ने वाले को पापी ठहराए ।

यह ठीक है कि सभी प्राकृतिक घटनाएं ईश्वर के नियमानुसार और उसी की ईक्षण शक्ति से ही होती हैं । लेकिन मनुष्य जो कुछ अच्छे या बुरे कर्म करता है वह अपनी मर्जी से करता है । इसके लिए ईश्वर ने मनुष्य को बुद्धि दी है जिससे वह पूर्वापर विचार करके करने योग्य कर्मों को करे और अकरणीय कर्मों को छोड़ दे । इसके लिए उसने मनुष्य को वेद रूपी ज्ञान दिया है ।

और जब भी पापाचरण करने में मनुष्य प्रवृत्त होता है तो उसे सचेत भी करता है । जिसे हम अन्तरात्मा की आवाज कहते हैं । तथा श्रेष्ठ आचरण करने पर हमारे अन्दर उत्साह ,उंमग,आत्मिक संतुष्टि जैसी भावनाएं देकर अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित भी करता है ।

लेकिन मनुष्य अपनी ईर्ष्या, द्वेष ,लोभ, अंहकार आदि स्वाभाविक वृत्तियों के कारण अपना तात्कालिक सांसारिक सुख देखकर ही कार्यों को करता है और तदनुरूप फल भोगता है ।

सारांश यह है कि ईश्वर ने मनुष्य को कर्म करने में स्वतन्त्र और फल भोगने में परतन्त्र बनाया है अतः यह कहना उचित नहीं है कि मनुष्य सभी कर्म ईश्वर की मर्जी से करता है ।

Спонсоры
Поиск
Спонсоры
Категории
Больше
Sanatan Dharma
Gita Gyan
𝐒𝐡𝐥𝐨𝐤𝐚 : 𝟏𝟖.𝟏𝟗 𝑗𝑛̃𝑎̄𝑛𝑎𝑚̇ 𝑘𝑎𝑟𝑚𝑎 𝑐𝑎 𝑘𝑎𝑟𝑡𝑎̄ 𝑐𝑎 𝑡𝑟𝑖𝑑ℎ𝑎𝑖𝑣𝑎 𝑔𝑢𝑛̣𝑎-𝑏ℎ𝑒𝑑𝑎𝑡𝑎ℎ̣ 𝑝𝑟𝑜𝑐𝑦𝑎𝑡𝑒...
От Santosh Sedai 2023-05-26 08:54:28 0 13Кб
Education & Training
A Heartfelt Plea: Nurturing Mental Well-being in Our Youth
In the tapestry of life, there are threads of joy, love, and laughter that weave together our...
От Yubaraj Sedai 2023-11-21 11:26:52 0 12Кб
Literature & Culture
अच्युतराम भण्डारी संगीत प्रतिष्ठानमा धन बहादुर गुरुङ्गको सहनाई वादन
साउन १६ , काठमाडौं । अच्युतराम भण्डारी संगीत प्रतिष्ठानमा  हरेक नेपाली महिनाको १५ गते हुने...
От Nepal Updates 2024-07-31 05:43:32 0 8Кб
News
Conscious Media for Positive Transformation
One-Day Seminar Concluded in Kathmandu June 16, Kathmandu. A one-day seminar on "Conscious Media...
От Bharat Updates 2024-06-16 06:21:03 0 7Кб
Sanatan Dharma
Mantra Pushpam
  Fragrance of Mantras Different energy systems were understood and known to the...
От Santosh Sedai 2023-06-08 13:13:58 0 13Кб