हरियाणा भाजपा विधायक दल ने नायब सिंह सैनी को विधायक दल का नेता चुना हैं। कल नायब सिंह सैनी जी मुख्यमंत्री अपने पद की शपथ लेंगे.

भाजपा ने एक बार फिर से Status Quo तोड़ा है......एक बार फिर से गैर जाट CM बनने जा रहा है हरियाणा में.

मेरी समझ में यह सिस्टम हर जगह से ख़त्म होना चाहिए..... पंजाब है तो सिख CM, कश्मीर है तो मुस्लिम CM.. झारखण्ड है तो दलित पिछड़ा CM, राजस्थान है तो राजपूत... या दक्षिण में वहाँ की जातिगत और धार्मिक राजनीति के अनुसार होने वाले निर्णय बंद होने चाहिए.

कोई भी इंसान.. जो eligible हो.. किसी भी धर्म का हो या जाति का हो... उसे अधिकार होना चाहिए CM या मंत्री बनने का.

यह जातिवाद, धर्म और मजहब का ज़हर अब बंद होना चाहिए.
हरियाणा भाजपा विधायक दल ने नायब सिंह सैनी को विधायक दल का नेता चुना हैं। कल नायब सिंह सैनी जी मुख्यमंत्री अपने पद की शपथ लेंगे. भाजपा ने एक बार फिर से Status Quo तोड़ा है......एक बार फिर से गैर जाट CM बनने जा रहा है हरियाणा में. मेरी समझ में यह सिस्टम हर जगह से ख़त्म होना चाहिए..... पंजाब है तो सिख CM, कश्मीर है तो मुस्लिम CM.. झारखण्ड है तो दलित पिछड़ा CM, राजस्थान है तो राजपूत... या दक्षिण में वहाँ की जातिगत और धार्मिक राजनीति के अनुसार होने वाले निर्णय बंद होने चाहिए. कोई भी इंसान.. जो eligible हो.. किसी भी धर्म का हो या जाति का हो... उसे अधिकार होना चाहिए CM या मंत्री बनने का. यह जातिवाद, धर्म और मजहब का ज़हर अब बंद होना चाहिए.
0 Комментарии 0 Поделились 2Кб Просмотры 0 предпросмотр